Icon
डाँ अंकित कपूर आने वाले रविवार दिनांक 07-04-2024 को केवल 12 से 3 बजे तक उपलब्ध रहेगें ।

स्कैल्प माइक्रो पिगमेंटेशन(SMP )

SMP एक ऐसी आधुनिक विधि है ।जिसमें कि किसी भी इंसान के गंजेपन को कुछ मिनटों में छुपाया जा सकता है। SMP में आयरन ऑक्साइड पिगमेंट को स्कैल्प की ऊपरी सतह पर विशेष विधि द्वारा बिना किसी दर्द के स्थापित कर दिया जाता है ।SMP में साउथ कोरिया में निर्मित विशेष मशीन एवं नीडल्स द्वारा आयरन ऑक्साइड पिगमेंट को मनचाही डेप्थ पर नीडल के ऑस्चिल्लाट्री मूवमेंट द्वारा स्थापित कर दिया जाता है। अब यह पिगमेंट नहाने से ,साबुन लगाने से ,यह धूप में जाने से ,यह पसीना आने से भी नहीं जाएगा ।सामने से देखने वाले को आपका स्कैल्प अब पहले से ज्यादा घना प्रतीत होगा। इस प्रोसीजर को करने में किसी भी तरीके का कोई दर्द या अन्य कोई तकलीफ नहीं होती है।
T&C Apply.