Icon
डाँ अंकित कपूर आने वाले रविवार दिनांक 07-04-2024 को केवल 12 से 3 बजे तक उपलब्ध रहेगें ।

हाइड्रा साइन

हाइड्रा फैसियल एक मेडिकल ग्रेड रिसरफेसिंग उपचार है, जिससे आपके चेहरे पर तुरंत निखार आता है,बिना किसी नुकसान के।

हाइड्रा साइन प्रीमियम या हाइड्रा फैसियल एक मेडिस्पा श्रेणी का उपचार है ।इस उपचार में तुरंत चेहरे पर ग्लो आ जाता है। हाइड्रा साइन प्रीमियम एक आधुनिक मशीन द्वारा किया जाता है। हाइड्रा साइन प्रीमियम मशीन के अंदर कुल 9 अलग-अलग उपचार हैं ।जिनको मिलाकर ही हाइड्रा साइन प्रीमियम उपचार पूरा होता है । हाइड्रा शाइन प्रीमियम के सारे उपचार लेने में एक से सवा घंटा लगता है। जिन मरीजों के पास इतना समय नहीं है वो केवल मुख्य चार उपचार करा कर भी पर्याप्त ग्लो पा सकते हैं। हाइड्रा साइन प्रीमियम में किए जाने वाले उपचार इन प्रकार के हैं।

1- स्क्रीन स्क्रबर- ये वेट फेस पर किया जाता है इसमें विभिन्न मोड पेशेंट के त्वचा के हिसाब से चयन किया जाता है।

2-वाटर / हाइड्रा डायमंड टिप- इसमें पानी से त्वचा की ऊपरी सतह को डरमा अब्रेड किया जाता है ।इसमें मशीन से लगी हुई कोई भी एक बोतल का चयन कर सकते हैं ।इन बोतलों में 70% एन एस 30% दवा होती है।

3- हाइड्रा शाइन / ऑक्सीजिनो इसमें कंपनी द्वारा किट का प्रयोग होता है जिसमें चेहरे पर तुरंत ग्लो आ जाता है।

4-जेट पील/जेट स्प्रे- ये हाइड्रा फैसियल का सबसे प्रभाव कारी प्रोसीजर है, इसमें फूटस्विच का इस्तेमाल होता है,जेट पील में पानी और जेट स्प्रे में किसी भी तरह का त्वचा पर ग्लो लाने वाला सिरम का प्रयोग हो सकता है, जेट पील या जेट स्प्रे में कोई भी एक प्रोसीजर ही एक बार मे इस्तेमाल कर सकते है।( क्लॉक वाइज नो वाटर -एन्टी क्लॉक वाइज वाटर)

5. ऑक्सीजन इंजेक्ट- ऑक्सीजन इंजेक्ट से चेहरे पर ताजा पन आता है, और चेहरा तुरंत चमक जाता है।

6. कोल्ड हैमर-ये प्रक्रिया चेहरे पर ओपन पोर्स कम करती है, कोल्ड हैमर स्किन को आराम देती हैं , रिलैक्स ओपन पोर्स को छोटा करती है ,आंखों की नीचे आई हुई सूजन को कम करके चेहरे को एक नया लुक देती है।

7. ऑक्सीजन मास्क- ऑक्सीजन मास्क पूरे चेहरे को कवर करता हुआ, ऑक्सीजन मास्क रेड और ब्लू लाइट चेहरे पर डालता है, और साथ में चेहरे पर फ्रेशऑक्सीजन तुरंत बनाकर डालता रहता है ,उपरोक्त दिए गए सभी प्रोसीजर को मिलाकर हाइड्रा फैसियल थेरेपी बनती है, वॉटर डर्माब्रेशन, ऑक्सीजिनो जेट स्प्रे, हाइड्राफैसियल के प्रमुख प्रोसीजर है।